गर्भ संस्कार - भाग 20 - एक्टिविटीज–19

  • 531
  • 132

प्रार्थना:हम ईश्वर की महिमा का ध्यान करते हैं, जिन्होंने इस संसार को उत्पन्न किया है, जो पूजनीय हैं और ज्ञान के भंडार हैं, जो पापों तथा अज्ञानता को दूर करने वाले हैं वे हमें प्रकाश दिखाएँ और सत्य के मार्ग पर ले जाऐं।मंत्र का अर्थ: हमारे पास सभी दिशाओं से शुभ और कल्याणकारी विचार आएँ। ये विचार हमें सुदृढ़ और उन्नति प्रदान करने वाले हों। ईश्वर हमें सदैव प्रगति के पथ पर अग्रसर करे।गर्भ संवाद:मेरे प्यारे शिशु मेरे बच्चे, मैं तुम्हारी माँ ‍ हूं…… माँ!— आज मैं तुम्हे तुम्हारे कुछ महानतम गुणों की याद दिला रही रही हूँ जो तुम्हे