BTH (Behind The Hill) - 8

अंधेरी रात में चांद की रौशनी फुलझड़ी की तरह बिखरी हुई थी। बहुत कम चहल पहल वाली जगह अब बिल्कुल सुनसान पड़ चुका था। चौड़े जगह में फैले हुए इन्वेस्टिगेशन ऑफिस के आगे पीछे दोनों तरफ सड़क थी लेकिन बहुत कम गाड़ियां चलती। रात को तो न के बराबर क्यों के पास के जंगल में अक्सर ब्लैक पैंथर को देखा गया है उसके डर से लोग आते जाते नहीं अगर जाते भी हैं तो महफूज़ गाड़ी में फर्राटे के साथ निकल जाते हैं। यह वोही ऑफिस था जहां शिजिन कैद था और अब बेला क़ैद है। ऑफिस के पीछे वाले