कुछ अधूरी बातें...

  • 324
  • 108

"कुछ कहानियाँ मुकम्मल नहीं होतीं, मगर फिर भी ख़ास होती हैं... दिल के किसी कोने में हमेशा ज़िंदा रहने के लिए।"जूही जब पहली बार अपने छोटे शहर से निकलकर इस बड़े शहर में आई, तो उसके मन में बस एक ही बात थी—"मुझे सिर्फ़ अपने करियर पर फोकस करना है।" कंपनी ने उसे एक अपार्टमेंट दिया था, जिसे उसे अपनी सहकर्मी के साथ शेयर करना था।नई जगह, नया माहौल... पहले कुछ दिन तो उसे अजनबी से लगे, लेकिन धीरे-धीरे ज़िंदगी एक रूटीन में सेट होने लगी। उसी अपार्टमेंट के सामने वाले फ्लैट में चार लड़के रहते थे, जो MBA कर