27 प्यार अब रेवा ने उसे गौर से देखकर पूछा, “तुम यहाँ?” “यस, मुझे एक कमरा चाहिए।“ “कहीं और नहीं मिला ?” “तुम्हारा रिसोर्ट औरो के मुकाबले बहुत सस्ता है।“ समर ने उसे यहाँ आने का कारण बताया। रेवा ने मुँह बनाते हुए उसका रिकॉर्ड कंप्यूटर में फीड किया और उसे रूम की चाभी पकड़ा दी और वह उसे थैंक्स कहकर अपने कमरे में चला गया, रेवा को भी समर कुछ अजीब लगा क्योंकि उसे याद है, उस रात उसने समर को सिमरन के बाथरूम में जाने से पहले हाथ में एक छोटा सा गत्ते का डिब्बा उठाए बाथरूम