25 हमला रेवा देखती है कि उसने सामने रेहान हाथ में बैग उठाए खड़ा हैI उसने उसको देखकर मुँह बनाया तो रेहान के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गईI रेवा अब रिसेप्शन की ओर बढ़ी तो वह उसका पीछा करता हुआ वहाँ आ गया और रेवा के खूबसूरत चेहरे की तरफ देखकर बोला, “ मैम मुझे इस रिसोर्ट में एक कमरा चाहिए I” “ देखिए, अभी तो काम चल रहा है, आप कहीं और चले जायेI” “ मैं सब जगह से घूमकर ही आ रहा हूँ, हर जगह बहुत भीड़ है, मुझे तो ऐसे कोई जगह चाहिए, जहाँ में