22 ट्रेन अनुज ने अब राकेश के चेहरे की ओर देखते हुए कहा, “क्या आपको कुछ पता है या आपके पास ऐसा कुछ है जो पुलिस की मदद कर सकता हैI” राकेश ने भी कुछ सोचते हुए जवाब दिया, “ हाँ है पर मैं पुलिस को क्यों बताओ, क्या पता वो किलर मेरे पीछे पड़ जाए, आखिर मेरी इतनी खूबसूरत बीवी है,” यह कहते हुए उसकी नज़र अपनी बीवी शालिनी पर गई तो वह शर्माने लगी, यह देखकर अनुज ने मन ही मन कहा, “हाँ तुझसे तो दिखने में बेटर ही हैI” राकेश का बोलना जारी है, एक