शोहरत का घमंड - 135

कबीर शेखावत आलिया को समुंदर के किनारे पर ले जाता है वहां पर जा कर आलिया चौक जाती है और सोचती है कि ये मुझे यहां पर क्यों ले आया है।तभी कबीर शेखावत बोलता है, "क्या हुआ आप इतना घबराई हुई क्यों हैं ????तब आलिया बोलती है, "आप तो बोल रहे थे कि आप मुझे मेरे घर पर छोड़ कर आयेंगे तो फिर आप मुझे यहां पर क्यों लाए हैं ????तब कबीर शेखावत बोलता है, "क्योंकि मुझे आपसे कुछ बात करनी है"।तब आलिया बोलती है, "आपको मुझ से क्या बात करनी है ????तब कबीर शेखावत बोलता है, "वो मैं कुछ