मीरा प्रेम का अर्थ - 7 - मीरा की किडनैपिंग

आसमान में सूरज आ चूका था...हर तरफ चिड़ियां की चहचाहट गूंज रही थी....मौसम में थोड़ी सर्दी का एहसास होना शुरू हो चुका था...जिसका मतलब था की सर्दियों का मौसम आने वाला है..... कॉलेज हॉस्टल में मीरा का कमरा....बाथरूम का दरवाजा खुला और उसमें से मीरा नहाकर निकली....जिसकी वजह से उसके गोरे गाल टमाटर की तरह लाल हो गए थे...उसकी आंखे भी हल्की लाल थी उसकी आंखो की घनी पलके बेहद ख़ूबसूरत और आकर्षक लग रही थी .....वो चलकर कमरे के बीचोबीच आ गयी मीरा ने एक सफ़ेद रंग का सिंपल सा सलवार सूट डाला हुआ था ......कमरे में हल्का अँधेरा