-------------- देश के दुश्मन ------------ ( 7) वास्तव को रिंगटोन पे मिसिज मिला... ये संगीना का था। " भाई साहब लोग हमें मार देंगे,अगर समय पे कुछ न किया तो। " हम कश्मीर मे हैं... "पक्का पता नहीं... " चुप था हर किरदार। तभी वास्तव ने राहुल से कहा " मैसेज आया हैं, टेप हो कर। लिखा हुआ हैं। "कुछ करो, मार देंगे हमें।" राहुल गंभीर था। तभी सगीना का फोन आया।" हेलो, मै सगीना हू,