18 बर्थडे अगली सुबह पुलिस स्टेशन में अनुज को गहरी सोच में डूबा देखकर अश्विन ने कहा कि “क्या बात है, किन सोचो के समुन्दर में तैर रहा है।“ यह सुनकर उसने एक गहरी साँस ली और कहा, “यार तुझे तो पता ही है कि कल कोमल का बर्थडे है, इसीलिए मैं सोच रहा हूँ कि कल पूरा दिन उसके साथ बिताता हूँ फिर रात नौ बजे रेलवे स्टेशन पहुँच जाऊँगा।“ “हाँ यार इसमें सोचने वाली क्या बात है!!! तू आराम से उसका बर्थडे मना कल का पूरा दिन मैं संभाल लूँगा।“ अश्विन उसके पास रखी कुर्सी पर बैठते