शोहरत का घमंड - 122

उसके बाद आलिया बोलती है, "अब पता चल गया न, चलो हटो मेरे रास्ते से, और दोबारा मेरे रास्ते में मत आना"।ये बोल कर आलिया वहां से जा रही होती है। तभी आर्यन उसका हाथ पकड़ कर उसे खींच कर अपने सामने कर लेता है। आर्यन का चेहरा और आंखे दोनों गुस्से में लाल होते हैं। और वो गुस्से में आलिया को देख रहा होता है।तब आलिया बोलती है, "क्या बदतमीजी है ये, हटो मेरे रास्ते से"।तब आर्यन गुस्से में बोलता है, "तुम्हे पूरी दुनिया में बस एक कबीर शेखावत का ही होटल मिला था "।तब आलिया बोलती है, "हा..........तब