आर्यन आलिया को समुंदर के किनारे पर ले कर आता है।आलिया बहुत ही गुस्से में होती है और बोलती है, "तुम मुझे यहां पर क्यों ले कर आए हो ???तब आर्यन बोलता है, "कितनी रोमांटिक जगह है ना स्वीट हार्ट, देखो रात का अंधेरा, चांद की रोशनी, और समन्दर और सिर्फ मैं और तुम.......तब आलिया बोलती है, "बकवास बंद करो अपनी, और हाथ छोड़ो मेरा"।तब आर्यन बोलता है, "स्वीट हार्ट यहां पर तो कोई है भी नहीं कि, तुम्हारे चिल्लाने से कोई भी आ जाएगा, और हा अगर तुम्हे चिल्लाने का मन कर रहा है तो तुम चिल्ला सकती हो,