आलिया अपने काम पर लग जाती है।उधर आलिया की मम्मी काफी परेशान बैठी रहती है।तब मीनू बोलती है, "क्या हुआ मम्मी आप इतनी परेशान क्यों हो ????तब आलिया की मम्मी बोलती है, "मुझे आलिया की फिक्र हो रही है, पता नहीं मेरी बच्ची कहा पर भटक रही होगी, पता नहीं क्या लिखा हुआ है उसकी किस्मत में, मुझे तो सच में यकीन नहीं हो रहा है कि मेरी बच्ची के साथ इतना कुछ हो गया है "। तब मीनू बोलती है, "मम्मी हम उस इंसान के खिलाफ पुलिस कंप्लेन नहीं कर सकते हैं क्या, जिसने हमारी दीदी के साथ ऐसा किया