आलिया की मम्मी की बाते सुन कर नरेश अंकल बोलते हैं, "भाभी ऐसे लोगों को तो बददुआ भी नहीं लगती है, क्योंकि ये अमीर जो होते हैं, ये जो चाहे कर सकते हैं"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "बेटा तो अब तुम क्या करोगी "।तब आलिया बोलती है, "करना क्या है, अब कही पर अच्छी सी जॉब देखूंगी"।तभी ईशा मासूम सा मुंह बना कर आलिया से बोलती है, "दी क्या गरीब होना इतना बुरा होता है"।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "गरीब होना एक बददुआ होता है, और ऐसी जिंदगी भगवान किसी को भी न दे "।तब ईशा बोलती है,