Quotes by Luv Srivastava in Bitesapp read free

Luv Srivastava

Luv Srivastava

@luvs7870


ज़िंदगी ना जीने के हजार बहाने हैं
और जीने के सिर्फ एक
वो एक बहाना मिल जाए तो
ज़िंदगी खुबसुरत लगने लगती हैं।

Read More

क्या लिखूं?

जो लिखने बैठूं , मैं तुम्हे अगर
तो पंक्ति क्या , पूरी किताब लिखूं |
जो बंद आंखों से लिखूं अगर ,
तो मीठा सा एक ख्वाब लिखूं |
जो आंख खोल के लिखूं अगर ,
तो चीज कुछ नायाब लिखूं |
जो लिखूं अंधेरी रात में अगर ,
तो तुमको में चांद लिखूं |
जब देखा पहली नजर तुम्हे ,
तो सोचा ,क्यों ना प्यार लिखूं |

Read More

वाराणसी

सालों से दौड़ते हुए मन को आज एक ठहराव चाहिए
इमारतों की इस भीड़ में इंसान को एक गांव चाहिए
सुना है यहां कण कण में शिव बस्ते हैं
उन्हे पाने को सभी तरसते है
मेरी भी चाह काफी है
तुम्हारी होगी चाह ये ख़ुश-म'आशी
मेरी तो मौत की चाह ही काशी है


ख़ुश-म'आशी ( अच्छी कमाई से जीवन बिताना )

Read More