✤┈SuNo ┤_★_🦋
जो इंसान अपनी उम्मीदों का केंद्र खुद
को बना लेता है,
उसे फिर दुनिया की कोई भी हल-चल
विचलित नहीं कर सकती..☝️
{{ खुद का सफर, खुद की पहचान }}
भरोसा खुद पर हो तो हर मुश्किल
राह आसान होती है,
गिर कर संभलने वालों की ही अलग
पहचान होती है,
न मांग किसी का सहारा ये दुनिया
एक मुसाफिरखाना है,
तुझे अपनी मेहनत के दम पर
अपना ही आसमां बनाना है,
डर को बना ले सीढ़ी और जुनून को
अपना हथियार,
जीत उसी की होती है जो खुद से न
माने कभी हार,
परिंदों को नहीं दी जाती तालीम
उड़ानों की,
वो खुद ही तय करते हैं मंजिलें
ऊंचे आसमानों की..🔥💯
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
#𝐉𝐀𝐈_𝐒𝐇𝐑𝐄𝐄_𝐑𝐀𝐌 .🚩
#Ꮆᴏᴏᴅ_𝕄𝗼𝗥𝗻𝕚𝗡𝕘_ ☕️
╭─❀🥺⊰╯
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
☞#motivatforself 😊°
⎪⎨➛•ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी°☜⎬⎪
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥