एक जमाना था। औरत को उसके पति के पद का सम्मान दिया जाता था। मास्टर की बीबी मास्टरनी ' डॉक्टर की बीबी डॉक्टरनी , सेठ जी की सेठानी पंडित जी की पंडतानी पर अब ऐसा नही । अब डॉक्टर बीवी डॉक्टरनी ही मिलेगी अन्य पद पर कोई पुरुष उसकी बीबी जो होगी उसी पद अनुसार बुलाया जाता है । अन्यथा सभी गृहणी ही बुलाया जाता है । गृहणी होने पर उसे कोई भी सम्मान की नजरो से नही देखा जाता है।