*प्रैस विज्ञप्ति:-*
*म.प्र.लेखक संघ ने जारी किया सन्-2026 की गोष्ठियों का वार्षिक केलेंडर*
*(सन्1998 से हर माह निरंतर गोष्ठी का रिकार्ड बनाया अबतक 333 गोष्ठियाँ आयोजित)*
टीकमगढ़// साहित्यिक संस्था म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ ने अपनी साहित्यिक कवि गोष्ठियों का वार्षिक केलेण्डर जारी किया है लेखक संघ के जिला अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि सभी गोष्ठियाँ आकांक्षा पब्लिक स्कूल टीकगढ़ के स्व.पन्नालाल जी नामदेव स्मृति सभागार में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक हर माह के प्रथम रविवार को आयोजित की जायेगी। म.प्र. लेखक संघ की 333वीं गोष्ठी दिनांक 4 जनवरी 2026 को नववर्ष के शुभ आगमन् पर केन्द्रित हो चुकी है। 334वीें गोष्ठी 1 फरवरी 2026 को संत रविदास जयंती पर धार्मिक गोष्ठी, 335वीें गोष्ठी 1 मार्च 2026 को होली पर केन्द्रित, 336वीें गोष्ठी 5 अप्रैल 2026 को वीर रस पर, 337वीें गोष्ठी 3 मई 2026 को नारद जंयती,, 338वीें गोष्ठी 7 जून 2026 को ‘पर्यावरण’ पर केन्द्रित होगी, 339वीें गोष्ठी 5 जुलाई 2026 को पावस गोष्ठी केन्द्रित, 340वीें गोष्ठी 2 अगस्त 2026 को मित्रता दिवस पर गोष्ठी, 341वीें गोष्ठी 6 सितम्बर 2026 को श्री कृष्ण जमाष्ठमी एवं विश्व साक्षरता दिवस’ परकेन्द्रित होगी, 342वीें गोष्ठी 4 अक्टूवर 2026 को राना दुर्गावती जंयती पर, 343वीें गोष्ठी 1 नबम्बर 2026 को ‘म.प्र.स्थापना दिवस’ पर, एवं 344वीें गोष्ठी 6 दिसम्बर 2026 को टटया भील के बलिदान दिवस एवं डाॅ.अंबेडकर की पुण्यतिथि पर आयोजित की जायेगाी। अप्रैल माह में ‘आकांक्षा’ पत्रिका का 21 वाँ अंक हास्य-व्यंग्य पर केन्द्रित प्रकाशित किया जायेगा।
इसके अलावा राजीव नामदेव राना लिधौरी के संपादन में निरंतर प्रकाशित हो रही देश की ‘बुन्देली’ में प्रकाशित एक मात्र त्रैमासिक ई पत्रिका ‘अनुश्रुति’ का आगामी-18वाँ अंक- जनवरी-मार्च 2026 माह फरवरी में प्रकाशित होगा। जिसके लिए बुंदेली में सभी विधा में रचनाएँ निःशुल्क सादर आमंत्रित है।
गौरतलब हो कि म.प्र.लेखक संघ टीकमगढ़ द्वारा अध्यक्ष राजीव नामदेव राना लिधौरी के संपादन में विगत 21 सालों से जिले की एकमात्र साहित्यिक पत्रिका आकांक्षा’ का प्रकाशन करते आ रहे है तथा इसके साथ ही बुन्देली में देश की एकमात्र त्रैमासिक ई पत्रिका ‘अनुश्रुति’ का ई सपंादन व प्रकाशन निरंतर करत आ रहे हैं। अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी के कुशल नेतृत्व में म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ सन् 1998 से अपनी निरतंर गोष्ठियों को आयोजित करके अब तक 333 गोष्ठियों का सफल आयोजन कर देशभर में चर्चित हो रहे हंै।
यह जानकारी म.प्र.लेखक संघ के जिला अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ एवं जिला सचिव रामगोपाल रैकवार ने प्रैस को जारी विज्ञप्ति में दी है।
*रपट- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’*
संपादक ‘आकांक्षा’ (हिन्दी) पत्रिका
संपादक ‘अनुश्रुति’ (बुन्देली) पत्रिका
अध्यक्ष-म.प्र लेखक संघ,टीकमगढ़
शिवनगर कालौनी,टीकमगढ़ (म.प्र.)
पिनः472001 मोबाइल-9893520965