🌺 सुनो बहनों, सुनो सखियों,
आज जो ये खास बनकर,
अपने बनकर, चाहने वाले बनकर,
तुम्हें रोकेंगे, तुम्हें टोकेंगे —
तुम भूलो मत — ये जो अपने हैं,
हैं जो ये खास,
इनके मन में है बस एक आस,
एक शौक जो है बहुत खास। 💫
रुक जाने पर तेरे, ना आगे बढ़ने पर तेरे,
यही कल तेरे पे हसेंगे, ताना मारेंगे —
देख के तुम्हारी जगह,
तुम्हें नीची, तुम्हें बुजदिल, तुम्हें नाकाबिल —
यही बुलाएंगे। ⚡
तो सुन लो गौर से मेरी बात —
अगर कोई रोके, अगर कोई टोके,
तो सुनना तुम, ना रुकना तुम,
बस आगे बढ़ते जाना तुम,
हर जीत फतह कर आना तुम! 🌹🔥👑