कब्र तक पहुंच जाते जनाब,बड़ी देर करदी आने मे
वो तो हम अब तक होश मे है, बड़ी भीड़ लगी थी मयखाने मै .
कुछ कर भी नहीं सकता तेरा, तू आज भी मेरा कल भी मेरा
तुझसे जुदा मै रहे नही सकता ,तू पल भी मेरा तू भर भी मेरा .
लगी थी आग पानी में, जमाने लगे बुझाने मे
ओरो पर इतना भरोसा, बस हमसे शर्म लगी बताने मे .