"अर्ज़ किया है..."
तेरी आँखों की हँसी में क्या करिश्मा छुपा है,
हर निगाह देखकर दिल ये दीवाना हुआ है।
जो भी माँगो तू, पल में वो अता कर देता है,
फिर भी दिल ये तुझी के पास रहना चाहता है।
तेरे होंठों की मुस्कान जादू सा असर करती है,
हर धड़कन तेरा नाम बड़ी शिद्दत से पढ़ती है।
तेरी बातों से सजी महफ़िल भी रौशन हो जाती है,
तू जो पास हो तो दुनिया भी जन्नत सी लग जाती है। 💕