वो प्यार… जो सीमाओं से परे था।
मीरा, गाँव की सबसे खूबसूरत और बिंदास लड़की। आरव, जिसका दिल पहली नज़र में ही मीरा पर आ गया।
लेकिन गाँव की तंग गलियों और पक्की हवेलियों के पीछे छिपे हैं राज़, दुश्मनियाँ और बंदूकों की परछाइयाँ।
जब मीरा और आरव का इश्क़ खुलेआम होने लगता है, तो उनके खिलाफ खड़ी हो जाती है पूरी दुनिया।
क्या उनका प्यार इन बंदूकों और साज़िशों के पार ज़िंदा रह पाएगा?
या फिर ये दास्तान अधूरी रह जाएगी...?