मैं और मेरे अह्सास
मेरे भैया
मेरे भैया दिल से जीवनभर साथ रहना l
गर मुश्किलें आ पड़े तो बहन को कहना ll
चाहे कोई साथ दे ना दे वादा करते है कि l
सदा उम्रभर साथ साथ चलेगी तेरी बहना ll
जूठ का रास्ता बड़ा सीधा लगता है पर तू l
सदाक़त की राह चलते कठिनाईया सहना ll
सदियों से चली आ रही रीति को बदलके l
में रक्षा करुँगी तेरी राखी तू मुझे पहना ll
जान से भी ज्यादा प्यार ओ दुलार दूंगी l
मेरे भाई बहन का तू है अनमोल गहना ll८-८-२०२५
सखी दर्शिता बाबूभाई शाह