(आज मेरे पास एक सवाल आया यह सवाल मेरे (follower) ने मुझसे किया)
[Why it's always me no i don't mean that why everything goes wrong with me because i know what I have some peoples desire of but at the least the loser know they are loser and winer know they are winner but me I am on middle which hurt most because if i try i don't know i am going to fail or pass or most of I am second or below and that hurt It's ok if i am not winning at the least I lose if I lose at the least I know i am a looser not the average]
यह सवाल सिर्फ उनका नहीं बल्कि आज के समय में अनेकों का है मुझे पहले समझ नहीं आया कि मैं इस सवाल का जवाब क्या दो क्योंकि आज जिस सिचुएशन में वो है
वही सिचुएशन कही न कही मेरी भी है पर फिरभी मैं उनको उनके इस सवाल का जवाब जरूर दूंगी वो भी अपने अंदाज में आशा करती हु आपको पसंद आयेगा।
["जो बीच में होता है,
वो थमता नहीं,
वो चुपचाप खुद को गढ़ता है।
न हार की पहचान, न जीत का ताज —
बस एक सफ़र, जहाँ हर कदम
किसी बड़ी उड़ान की शुरुआत होता है।"]
"आप हार नहीं रही है , आप बस खुद को बना रही है।
हर कोई या तो जीत जाता है या हार मान लेता है,
पर जो बीच में होता है — वही सबसे ज्यादा जूझता है।
आपकी ये उलझन बताती है कि अपने अभी हार नहीं मानी।
बीच में होना कोई कमजोरी नहीं है,
क्योंकि यहीं से शुरू होती है सबसे बड़ी उड़ान।
आपका भी वक्त आएगा — बस अभी थमना मत, हारना मत।"
"आपको शायद अभी जवाब नहीं दिख रहा,
पर आपकी हर कोशिश
एक दिन सवालों को ख़ामोश कर देगी।"
अगर आप इस एक मोड़ पर,
जहाँ तुम आप हो — जहाँ सब बिखरा लग रहा है,
अगर यहाँ भी आप रुककर हार नहीं मानोगी,
तो यहीं से आपका future बदल सकता है।
आप हार मत मानिएगा क्योंकि हर माना आसान है एक लड़ाई में ।पर कोशिश करना मुश्किल और जो आखरी दम तक हिम्मत न हार कर कोशिश करता है वहीं लड़ाई जीता है।
(मुझे आप पर पूरा विश्वास है इस जिंदगी की लड़ाई से आप जरूर जीतेंगी आशा करती हूं कि आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा ।)
(*और इसके अलावा thank you so much❤️ की आप मुझे और मेरी कहानियों को मातृभारती पर इतना प्यार दिखा ती है और कोई आप पर यकीन करे या न करे पर मुझे आप पर पूरा विश्वास है थैंक्यू सो मच मुझ पर विश्वास करने के लिए)
-ShivangiVishwakarma