सुना है कि मिलने की राहें आसान होती है,
आसानी से कौन कहां कोई मिलता है?
जब भी लिखने की कोशिश करते हैं,
तब प्रिमियम का चक्कर मिलता है।
अब लिखने से हम दूर ही रहेंगे,
प्रिमियम में सब कुछ छूटता है।😂😃
इस लेखनी को मज़ाक ही समझना,
प्रिमियम से हम दूर ही रहेंगे।
-कौशिक दवे
- Kaushik Dave