🌞🌞 गुरु पूर्णिमा की शुभ प्रभात 🌞🌞
🌕 जय गुरुदेव! 🌕
क्यों
ढूंढता है
हर राह में
तू रोशनी का सवाल,
जब
तेरी अंधेरी रातों में
गुरु बन कर
उजाले से मिलता है निहार...
गुरु
केवल नाम नहीं,
जीवन की साँसों में
प्रकाश की पहचान है।
हर सीख
एक दीप है,
हर दृष्टि
ज्ञान की जान है।
चल पड़
गुरु के बताए पथ पर,
विश्वास रख
उनकी हर बात पर,
क्योंकि
गुरु के चरणों में ही
मुक्ति का सार है...
🌸 गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं! 🌸
✨ जय श्रीराम ✨
✍️ डॉ. पंकज कुमार बर्मन, कटनी, मध्यप्रदेश