✤┈SuNo न┤_★_🦋
ए लड़की..तेरी हर बात में छुपा
जो प्यार है, मेरे दिल का वो ही
तो इंतज़ार है,
तेरी बाँहों में सिमटने की जो
चाहत है, मेरी हर धड़कन में
बसी वो राहत है,
तेरे होंठों से फिसलने की जो
तमन्ना है, मेरी प्यासी रूह की
वो ही तो मन्नत है,
तेरे आगोश में पिघलने का जो
सपना है मेरी हर सांस में घुला
वो अपना है,
तेरे अक्स को करीब पाकर जो
साँसें भरती हों, मेरी हर नज़र तो
तुझे ही खोजती फिरती हैं,
तेरी पसंद की खुशबू से जो घर
महकाती हो, मेरी हर सुबह तेरी
यादों से ही तो महकती है,
आईने में खुद को देख कर जो तुम
शर्माती हो, मेरी तो हर खुशी तेरे
उस शर्म में समाती है,
दुल्हन बन सवरने की जो कल्पना
करती हो, मेरी हर दुआ में तुम ही
तुम तो सजती हो,
टेढ़ी-मेढ़ी शक्लों से मुझे चिढ़ाने
की जो अदा है, तेरी हर शरारत
पे ये ज़ख़्मी दिल फ़िदा है,
पास आने और गले लगाने की जो
अटकलें लगाती हो,
मेरी हर राह तो तुझसे, मिलने को
ही तरसती है,
चुपके-चुपके मेरे घर के जो चक्कर
लगाती हो, तेरी हर आहट मेरे दिल
को धड़काती है,
तेरे प्रेम में जो इतना कुछ कहना है
मेरे दिल में भी तो वही अनकहा
रहना है,
सुनो बस थोड़ा सा हौसला तुम
दिखाओ तो सही,
फ़िर देखो ये हया कैसे पिघलती है
अभी...❤️
╭─❀🥺⊰╯
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
☞#LoVeAaShiQ_SinGh 😊°
⎪⎨➛•ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी°☜⎬⎪
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥