खुद को भूल जाते है जब भी आती है
कलम हाथ में,
होती है बस शब्दो से बाते ओर भरते जाते है
प्यार से खाली पन्ने,
कुछ होती है ऐसी दुनिया जंहा सब भूल
उसमे ही मशगूल हो जाते है,
जहां मीला नही सूकून वो शब्दो से
बयान कर देते है,
वही है दुनिया हमारी उसी में हम जी लीया
करते है।
shital ⚘️