#विश्व_रंगमंच_दिवस
ये जिंदगी का रंगमंच और शतरंज़ की बिसात है।
कहीं सहरा, कहीं दरिया, ये क़ुदरत के अंदाज है।
परिंदों और जानवर से ज़ुदा तेरी इक पहचान है,
निभा क़िरदार शिद्दत से, न भूल कि तू इंसान है।
. . . विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) हर वर्ष 27 मार्च को मनाया जाता है। वर्ष 1961 में इंटरनेशनल थिएटर इंस्टिट्यूट ने इस दिन की स्थापना की थी। ऐसा माना जाता है कि पहला नाटक पांचवी शताब्दी के प्रारंम्भिक दौर में एथेंस में एक्रोप्लिस में स्थित थिएटर ऑफ़ डायोनिसस में आयोजित हुआ था। और उसके बाद ही थिएटर पूरे ग्रीस में तेज़ी से चर्चित हुआ।
विश्व रंगमंच दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों में
थिएटर को लेकर जागरुकता लाना और थिएटर की अहमियत याद दिलाना है।
हालांकि भारत में बदलते समय के साथ रंगमंच का चलन कम हो गया है, लेकिन फिर भी 'मल्टीप्लेक्स' के बावजूद, आज भी नाट्य अकादमी, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज और नुक्कड़ नाटक के जरिए, रंगमंच काफी प्रचलन में है।
. . . वीर।