क्या कहूं तुझसे तेरी याद कितनी आती हैं,,
लाचार हूं, बेबस हूं, तेरी याद में,
ना तुझे देख पाती हूं, ना सुन पाती हूं,
हार सी गईं हूं तेरी याद में,
तुझसे लिपट कर रोना चाहती हूं,
सुकून से बात करना चाहती हूं,
क्या कहूं तुझसे तेरी याद कितनी आती हैं...
तुझसे लिपट कर अपने हर दुःख दर्द भुल जाना चाहती हूं,
क्या कहूं तुझसे तेरी याद कितनी आती हैं..….
- Rinky