The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
❣️🌷❣️ दर्द की हद से गुजारे तो सभी जायेंगे जल्द़ या देरी से मारे तो सभी जायेंगे नदियाँ लाशों को पानी में नही रखती है तैरे या डूबे _किनारे तो सभी जायेंगे चाहे कितनी ही बुलंदी पे चला जाएं कोई आसमानों से उतारें तो सभी जायेंगे देवालय सबको बुलाते है भलाई की तरफ आएं ना आएं पुकारे तो सभी जायेंगे सियासत मैं कोई किसीका नहीं होता है मौत के घाट__ उतारें तो सभी जायेंगे [ सियासत = राजनीति ] ❣️🌷❣️
🌷❣️🌷 ये ज़माना__ ये दौर __कुछ भी नहीं बस मोहब्बत है_और_ कुछ भी नहीं 🌷❣️🌷
🌷❣️🌷 मोहब्बत का नहीं इक दिन मुकर्रर मोहब्बत उम्रभर का सिलसिला है 🌷❣️🌷
🌷❣️🌷 कोई समझे तो एक बात कहूँ इश्क़ तौफ़ीक़ है_ गुनाह नहीं 🌷❣️🌷 [ तौफ़ीक़ = इश्वर की कृपा ]
🌷❣️🌷 झी़लें क्या हैं_? उसकी आँखें... उम्द़ा क्या है_? उसका चेहरा... ख़ुश्बू क्या है_? उसकी साँसें... खुशियाँ क्या हैं_? उसका होना... तो ग़म क्या है_? उससे जुदाई... सावन क्या है_? उसका रोना... सर्दी क्या है_? उसकी उदासी... गर्मी क्या है_? उसका ग़ुस्सा... और बहारें_? उसका हँसना... मीठा क्या है_? उसकी बातें... कड़वा क्या है_? मेरी बातें... क्या पढ़ना है_? उसका लिक्खा... क्या सुनना है_? उसकी ग़ज़लें... लब की ख़्वाहिश_? उसका माथा... ज़ख़्म की ख़्वाहिश_? उसका छूना... दुनिया क्या है_? इक जंगल है... और तुम क्या हो_? पेड़ समझ लो... और वो क्या है_? इक राही है... क्या सोचा है_? उस से मुहब्ब़त... क्या करते हो_? उस से मुहब्ब़त... मतलब पेशा_? उस से मुहब्ब़त... इस के अलावा_? उस से मुहब्ब़त... उस से मुहब्ब़त... 🌷❣️🌷
🌷❣️🌷 सर अगर सर है तो नेज़ों से शिकायत कैसी दिल अगर दिल है तो दरिया से बड़ा होना है 🌷❣️🌷 [ नेज़ों = भाला _ बरछी ]
🌷❣️🌷 तुम जब आओगी तो खोया हुआ पाओगी मुझे मेरी तन्हाई में ख़्वाबों के सिवा कुछ भी नहीं_ मेरे कमरे को सजाने की तमन्ना है तुम्हें__?? मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं_!! 🌷❣️🌷
🌷❣️🌷 You're the light, you're the night You're the colour of my blood You're the cure, you're the pain You're the only thing I wanna touch Never knew that it could mean so much, so much You're the fear, I don't care 'Cause I've never been so high Follow me through the dark Let me take you past our satellites You can see the world you brought to life, to life So love me like you do, la-la-love me like you do Love me like you do, la-la-love me like you do Touch me like you do, ta-ta-touch me like you do What are you waiting for? 🌷❣️🌷 https://youtube.com/shorts/WhnAbuncDrw?feature=shared 🌷❣️🌷
🌷❣️🌷 चले तो कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता आहिस्ता हम उस के पास जाते हैं मगर आहिस्ता आहिस्ता अभी तारों से खेलो चाँद की किरनों से इठलाओ मिलेगी उस के चेहरे की सहर आहिस्ता आहिस्ता दरीचों को तो देखो चिलमनों के राज़ तो समझो उठेंगे पर्दा-हा-ए-बाम-ओ-दर आहिस्ता आहिस्ता ज़माने भर की कैफ़ियत सिमट आएगी साग़र में पियो उन अँखड़ियों के नाम पर आहिस्ता आहिस्ता यूँही इक रोज़ अपने दिल का क़िस्सा भी सुना देना ख़िताब आहिस्ता आहिस्ता नज़र आहिस्ता आहिस्ता 🌷❣️🌷 https://youtu.be/Pu_1Awn-LHU?feature=shared 🌷❣️🌷 https://youtu.be/pZVSlGQnzig?feature=shared 🌷❣️🌷
🌷❣️🌷 कोई ये कैसे बताए कि वो तन्हा क्यूँ है_ वो जो अपना था वही और किसी का क्यूँ है यही दुनिया है तो फिर ऐसी ये दुनिया क्यूँ है यही होता है तो आख़िर यही होता क्यूँ है इक ज़रा हाथ बढ़ा दें तो पकड़ लें दामन उन के सीने में समा जाए हमारी धड़कन इतनी क़ुर्बत है तो फिर फ़ासला इतना क्यूँ है दिल-ए-बर्बाद से निकला नहीं अब तक कोई इस लुटे घर पे दिया करता है दस्तक कोई आस जो टूट गई फिर से बंधाता क्यूँ है तुम मसर्रत का कहो या इसे ग़म का रिश्ता कहते हैं प्यार का रिश्ता है जनम का रिश्ता है जनम का जो ये रिश्ता तो बदलता क्यूँ है 🌷❣️🌷
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser