Hindi Quote in News by Sonu Gami

News quotes are very popular on BitesApp with millions of authors writing small inspirational quotes in Hindi daily and inspiring the readers, you can start writing today and fulfill your life of becoming the quotes writer or poem writer.

जीएसटी रद्द करके रिक्त भूमि कर लागू करने का प्रस्ताव

(Proposal to Cancel Gst & levy Empty Land Tax)

रिक्त भूमि कर एक प्रस्तावित क़ानून है, जो गेजेट में प्रकाशित होने के बाद Gst की जगह लेगा। रिक्त भूमि कर का ड्राफ्ट भारत की छोटी एवं मझौली निर्माण इकाइयों को प्रोत्साहन देने के लिए लिखा गया है, ताकि हम Made in India Made By Indians की नीति पर चलते हुए विश्वस्तरीय तकनिकी वस्तुओं के उत्पादन की क्षमता जुटा सके। इस क़ानून के गेजेट में आने से निम्नलिखित बदलाव आयेंगे :

भारत में बड़े पैमाने पर छोटे और मझौले कारखाने लगने शुरू होंगे, जिससे 1 से 2 वर्षों में बेरोजगारी की समस्या काफी हद तक कम हो जायेगी। 3 से 4 वर्षों के भीतर भारत में तकनीकी वस्तुओं के उत्पादन का आधार तैयार होने लगेगा, और भारत के कारखाना मालिक ऐसी वस्तुएं बनाने की क्षमता जुटा लेंगे जो चीन से सस्ती एवं बेहतर होगी।

5 से 6 वर्षों के भीतर भारत मोबाइल फोन्स, कम्प्यूटर जैसी तकनिकी वस्तुओं का उत्पादन करने लगेगा जिससे अमेरिकी-ब्रिटिश कम्पनियों पर हमारी निर्भरता काफी हद तक कम हो जायेगी।

लगभग 7 वर्षों के भीतर भारत की कम्पनियां स्वदेशी तकनीक पर आधारित लड़ाकू विमान, बुलेट ट्रेन, एयर क्राफ्ट कैरियर, ड्रोन जैसी जटिल सैन्य मशीने बनाने की तकनीक जुटा सकती है।

तकनिकी उत्पादन बढ़ने से भारत का निर्यात बढ़ने लगेगा और आयात कम होगा। इससे रुपया मजबूत होना शुरू होगा, और हम व्यापार घाटे से बाहर आ जायेंगे।

इस क़ानून के आने के 2 से 3 वर्षों के भूमि हीन नागरिको के लिए घर / फ्लेट लेना बेहद आसान हो जाएगा, और बिना किसी सरकारी सहायता के आवास की समस्या 70% तक हल हो जायेगी।

यदि आप Gst रद्द करके रिक्त भूमि कर लाना चाहते है तो Pm को पोस्टकार्ड भेजे, और भेजे गए पोस्टकार्ड की फोटो कॉपी अपने पास संभाल कर रखें। पोस्टकार्ड में यह लिखे :

#EltRrp , #CancelGst , प्रधानमंत्री जी, कृपया Gst रद्द करके रिक्त भूमि कर क़ानून गेजेट में छापें

प्रधानमंत्री जी,

कृपया Gst केसिंल करके

रिक्त भूमि कर कानून गेजेट

मे छापें- #Empty Land Tax

#Vote Vapsi Passbook,

23. SPRHYD-2008 पोस्ट ट कार्ड POST CARD

प्रधानमंत्री कार्यालय

दिल्ली

तारीखः

05-01-2019

नामः

किशन

पिन PIN

Do not write or print below this line)

वोटर आईडी

न.: XIU******

#EltRrp #CancelGst

रिक्त भूमि कर लाओ, जीएसटी हटाओ

B 1 of 32

Hindi News by Sonu Gami : 111967671
New bites

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now