प्रेमिकाएं
पत्नी की बराबरी
नही कर सकती है!!
सिंदूर सिर्फ रिश्तों का प्रतीक नही
प्रेम का सबसे सशक्त हस्ताक्षर है।
सिंदूर की ताकत के आगे
हजारों प्रेमी/प्रेमिकाएं
निरीह हो जाते है।
सात फेरे सिर्फ रस्म नही
पूरे ब्रम्हांड की जुगल परिक्रमा है।
हजारों प्रेमिकाएं मिलकर भी
एक पत्नी से गौण ही रहेगी।
प्रेमिकाओं का पत्नी हो जाना
इस सृष्टि की सबसे सुंदर घटना है..💞