आज बालिका दिवस है। भारत में 24 जनवरी को "राष्ट्रीय बालिका दिवस" मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 2008 में पहली बार महिला बाल विकास मंत्रालय ने की थी। राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। साथ ही लोगों को यह बताना है कि समाज के निर्माण में महिलाओं का समान योगदान है।
आज के दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें सेव द गर्ल चाइल्ड, चाइल्ड सेक्स रेश्यो और बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षित वातावरण बनाने सहित जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं। आज के ही दिन (24 जनवरी) साल 1966 में इंदिरा गांधी ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।
सभी बालिकाओं को समर्पित मेरी यह कविता 🙏🙏💐💐
घर की रौनक बालिका
-----------------------------
बालिकाओं को आगे बढ़ाना है
उनको तो खूब पढ़ाना है
उनकी पढ़ाई तो संवारती है घर
उनकी रौनक से घर महकाना है।
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नहीं शब्द
इसमें छुपा हुआ है हर बेटी का कद
देश का अभिमान बने हर बालिका
सहना न पड़े किसी अन्याय का दर्द।
अच्छे संस्कार, प्यार मिले उसे अपार
बनाती है वही यह सुंदर अद्भुत संसार
नाजुक कली को संभालें बड़े दुलार से
नारी शक्ति का वही करती है संचार।
आभा दवे
मुंबई