✤┈SuNo ┤_★_🦋
नसीब का लिखा कोई छीन नहीं सकता
नसीब में नहीं हो तो कोई दे नहीं सकता,
तू किस बात का फ़िक्र करता है ज़ख्मी
भाग्य से ज्यादा कुछ मिल नहीं सकता,
गर किसी आईने में तस्वीर नहीं हो तो
कोई भी उसका चेहरा देख नहीं सकता,
तेरा अधिकार क़र्म पर है, फल पर नहीं
बबूल लगाने से कभी आम नहीं मिलता,
जो दूसरों के लिए दीप बनकर जलता है
उनके जीवन में खुदा अंधेरा नहीं करता,
नसीब का लिखा कोई छीन नहीं सकता
ये सत्य है मेहनत बिना भाग्य नहीं बनता,
╭─❀🥺⊰╯
╨──────────━❥
☞@.motivatforself😊°
⎪⎨➛•ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी°☜⎬⎪
─━──━✥}}{{✥━──━❥