आज उनसे वक़्त के लिए भिक मांगना पड़ता हैँ
जब के पहले वक़्त कम पड़ जाता था बाते करते करते
वो इलज़ाम लगाते हैं मुझपर
के बात बात पर तुम लड़ती हो मुझसे
अपना काम छोड़ कर तुमसे बातें करूँ क्या ????
पर उन्हें कौन समझाये
के मैं उनसे हमारे रिश्ते किए लिए ही तो लड़ती हूँ
काश....
मैं उन्हें समझा पाती
पर उन्हें बहाने चाहिए था दूर होने का
चलो बहाने ही सही तुम खुश तो हो...!!!
- SARWAT FATMI