मैं ठहरी आम सी साधारण सी लड़की मगर वो मुझे अपनी शहजादी बताता है
वक्त के हेर फेर में संवाद कुछ कम होते हैं हमारे मगर वो हर पल मेरे जहन में चलता है
सूरज की पहली किरण में नाम उसका और चांद के चमकने तक दिल पर पहरा उसी का होता है
वो प्यारा सा शांत रहने वाला लड़का मैं भी बेहद प्यार करती हूं उससे मगर वो थोड़ा ज्यादा करता है
ये post थोड़ा special h किसी खाश के