कुछ लड़के नहीं देखते
गालों का रंग,
उन्हें नहीं अपेक्षा होती
किसी शारीरिक सुन्दरता की
बस चहिए होता है
एक सुंदर मन।
वो नहीं चाहते चूमना
नर्म गुलाबी होंठों को
वो बस चाहते हैं
ता’उम्र हांथ पकड़कर चलना।
वो नहीं पसंद करते “तुम” लगाकर बोलना
“जी” लगाते हैं नाम के अंत में
वो कुछ लड़के पूर्णतः भिन्न होते हैं,
तथा कथित मर्द और उनकी मर्दानगी से
और वो उस पौरुष को दिखाने के
कतई पक्षधर नहीं होते,
उन्हें भली भांति मालूम होता है इसका परिणाम।
वो नहीं चाहते साथ बस बिस्तर पर
वो चाहते हैं एक दोस्त, एक समझने वाला
जिससे कह सकें हर वो बात
जिसे वो बस खुद से कहते आएं हैं आज तक।
वो नहीं दिखाते रौब जरा सा भी,
और तनिक भी हिचकिचाते नहीं
अगर सही करनी पड़े चुन्नट साड़ी की
और बनाते हैं
वो उसे बैठ अपने पांव पर।
वो नहीं चाहते अपनी
प्रेमिका के समक्ष नकली मजबूत बनना
वो चाहते हैं कांधे पर उसके
सर रख रोना, फफक सकना।
और, वो कुछ लड़के बस अब कुछ ही बचे हैं..!