आज के युग में भी लोग ‘गांधीजी के तीन बंदर’ वाली सीख को अपना रहे हैं लेकिन कुछ इस तरह से -
1. बुरा मत देखो - इंसान होकर भी इंसानियत को अनदेखा कर दो ।
2. बुरा मत सुनो - सत्य की चीत्कार सुनकर भी अनसुना कर दो ।
3. बुरा मत बोलो - अन्याय होता देखकर भी मूक बने रहो ।
- उषा जरवाल