जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : मेरा जमीर मेरा एतबार बोलता है, मेरी जुबान से परवरदिगार बोलता है, कुछ और काम जैसे उसे आता ही नहीं, मगर वह झूठ बहुत शानदार बोलता है..। शेर के अशआर मशहूर शायर राहत इंदौरी के थे, जिसे उन्होंने धतकीडीह कम्यूनिटी सेंटर मैदान में सुनाए।
🙏🏻
- Umakant