जो सास अपनी बहू में लाखों कमियाँ निकालती है और बहू के सामने अपनी बेटी के गुणगान करती नहीं थकती उन्हें एक बार अपनी बेटी की सास से ज़रूर मिलना चाहिए ताकि सारा भ्रम दूर हो जाए ।
मुझे ये बात सटीक लगी इसलिए ऐसा लिख दिया, कृपया कोई अन्यथा न लें । मैं खुद एक बेटी भी हूँ और बहू भी ।