Quotes by Mahima Gupta in Bitesapp read free

Mahima Gupta

Mahima Gupta

@mahimagupta241178


हम भारत में रहते हैं l


जहाँ खाने से अपनापन जताते है ,
जहाँ अतिथि देवौ भवः का सिद्धांत निभाते हैं,
हम उस भारत में रहते हैं ।

जहाँ भाषाओं की विविधता है ,
धर्मों का मेला है ह
जहाँ पत्थर भी पूजे जाते हैं ,
नदियों को माता कहते हैं ।
हम उस भारत में रहते हैं ।

जहां सुन्दर वन की हरियाली है ,
ताज महल पर चांद की छटा निराली है ।
जिसे सोने की चिड़िया कहते है ,
हम उस भारत में रहते हैं ।

जिसने मंगल और चाँद पर भी झंडे फहराए है ,
जिसने दिमागी खेल शतरंज को खोजा है ,
गणित में त्रिकोणमिति को जोडा है ।
जिसे शून्य का जनक हम कहते है ,
हम उस भारत में रहते हैं ।

जिसे विश्वगुरु हम कहते है ,
हम उस भारत में रहते हैं ।
गर्व है हमे कि
हम भारत में रहते हैं।

Read More