कभी-कभी सोचते है
तुम कभी कोई ख़त लिखो
और पूछो,,,,,
जैसे पूछते थे अक्सर
"क्या कर रहे हो ?"
और मैं जवाब में लिखूं
कि....
"वक्त के दीमक ने
यादों को कुतर दिया
जो कतरन शेष बचीं
उन्हें सजा रहे है....
तुमको याद कर रहे हैं....
मोहब्बत निभा रहे हैं..."
-RACHNA ROY