मत सोच रे बन्दे इतना जिन्दगी के बारेमें,
जिसने ये जींदगी दी है
उसने भी तो कुछ सोचा होगा तेरे बारे में।
माना जिंदगी उपरवाले की मेहरबानी है
पर निभानी तो हमें ही पड़ती है।
सूना ये जोड़ीयाँ उपरवाले की मनमानी है,
पर प्यार और टकरार तो
हम दोनों के नसीब से जुड़ती है।
"कविमोल" अमोल बारई