बैठ के किनारे पर हम तुझे पुकारा करेंगे
ज्यादा कुछ नहीं बस थोड़ी सी मुस्कुराहट
चेहरे पर उतारने को कहेंगे
कुछ ख्वाहिश तो नही है मेरे पास
पर एक दुआ फ़रियाद जरूर करेंगे .....
थोड़ी सी अधूरी पर पूरी बात कहेंगे
बेसक मेरी बातें तुम्हे समझ नहीं आयेंगी
पर किनारों से लौटते हुए कुछ याद दिलायेंगे
लेकिन क्या वो तो मुझे भी नही पता?
कुछ सवाल वक्त के भरोसे छोड़ जायेंगे
पर एक दुआ फ़रियाद जरूर करेंगे .....
-Manshi K