तेरी बेवफाई देखकर तुझसे कुछ क्या कहने लगी। ए -मुर्शद
मैं पागल हो गई यह कहकर मुझे खामोश कर देता है।
तेरी बेवफाई देखते ,देखते टूट कर इस तरह खामोश हो गई हूं अब तो मुझे देखकर हर कोई पागल कह देता है। देखी तूने मेरी बेइंतहा मोहब्बत तेरे कहते ही मैंने तेरी बात सच करके दिखाइए अब मैं हर किसी से बेचारी पागल कहलाई।