सभी को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏🙏💐💐💐💐
परिवार /कुटुंब
--------------------
जी तो लेते हैं सभी यहाँ पर अकेले
पर बिना परिवार के नहीं यह मेले ।
माँ की गोद में बीतता है बचपन सभी का
परिवार के संग ही बच्चे सब हैं खेले ।
कैसे भुला दें बचपन की वो सारी यादें हमारी
माँ -पिता ने बच्चों की खातिर दुख सहे अकेले।
परिवार ही होता है दुनिया ये सारी लगती न्यारी
सुख-दुख में सभी साथ आते हैं हरदम पहले।
स्वस्थ और कुशल रहे सभी का कुटुंब-परिवार
चारों दिशाओं में फैले उसके निर्मल उजाले ।
आभा दवे
मुंबई