अक्षय तृतीया की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏

आज अक्षय तृतीया है ।आज भगवान परशुराम की जयंती भी है। पुराणों के अनुसार आज मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है इस दिन किए हुए कार्य का क्षय नहीं होता और सभी नेक काम दोष रहित होते हैं। त्रेता युग का शुभारंभ भी इसी तिथि को माना जाता है। कहते हैं इसी दिन माँ गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थी।
अन्नपूर्णा देवी का प्रादुर्भाव भी इसी दिन माना जाता है। वेदव्यास जी ने महाभारत की संरचना इसी दिन शुरू की थी। कुबेर जी इसी दिन धनाध्यक्ष बने थे। कहते हैं युधिष्ठिर को भी अक्षय पात्र इसी दिन मिला था। मांगलिक और पुण्य कार्यों के लिए यह तिथि शुभ मानी जाती है। सोना- चाँदी आदि बहुमूल्य रत्न भी इसी दिन खरीदे जाते हैं।

अक्षय तृतीया
------------------
अक्षय तृतीया अमर सदा
अच्छे कामों को करती नहीं बिदा
होता नहीं क्षय इस दिन अच्छे कर्मों का
इस अक्षय पात्र को करना नहीं अलविदा।

आभा दवे

हाइकु -अक्षय तृतीया पर
-------------------------------
1)प्रभु श्री विष्णु
लक्ष्मी संग पूजते
अक्षय तिथि ।

2) दुर्वासा ऋषि
अक्षय पात्र सौंपा
द्रोपदी को ही ।

3) भक्ति भाव से
होती अक्षय प्राप्ति
कहता धर्म ।

4)अक्षय तिथि
सुख -समृद्धि संग
खुशियाँ देती ।

5)मन की शांति
सच्चा सुख यही
अक्षय सदा ।

6) परशुराम
अवतरित हुए
अक्षय तीज।

7) मनोवांछित
अक्षय तृतीया दे
कार्मों के फल।

8)माँ गंगा आई
अक्षय तृतीया पे
धरा चहकी।

9) श्री वेदव्यास
संरचना रची थी
महाभारत।

10)अक्षय पात्र
हम सभी के साथ
सद्कार्मो का।

आभा दवे
मुंबई

Hindi Poem by Abha Dave : 111930783

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now