औरत अगर परिंदे की सूरत में होती तो मोर होती अगर चौपाए की सूरत में होती तो हिरन होती अगर कीड़े मकोड़े की सूरत में होती तो तितली होती लेकिन वो इंसानी सूरत में हुई ताकि माँ, बहन और इश्क़ बने और इस हद तक नाज़ुक मिज़ाज कि एक फूल से राज़ी और ख़ुश और इक लफ़्ज़ से बेहद नाराज़