हाइकु
------
1)ढलती शाम
पेड़ पाएं विश्राम
पंछी भी शांत।
2)चैत्र आरंभ
शक्ति का शुभारंभ
भक्ति आनंद।
3)त्रिकाल दर्शी
आनंदमयी माता
कष्ट हरती।
4)अखंड ज्योति
जलती नवरात्रि
माँ को अर्पित।
5)धरा हर्षाती
नयी ऊर्जा है पाती
चैत्र है खास।
6)सृष्टि सृजन
ब्रह्म द्वारा रचित
कथा चर्चित।
7) गर्म मौसम
जल होता है खत्म
रक्षण धर्म।
आभा दवे
मुंबई